28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

सदनां” कच्ची दीवाल गिरने से एक महिला की मौत ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र के कोरौना के मजरा ठयोकर में शनिवार रात एक बजे के करीब तेज बरसात की वजह से जर्जर मकान की दीवाल घर मे पानी पीने के लिए उठी नन्ही देवी 35 पत्नी राम स्वरूप के ऊपर ही गिर गयी जिससे वह मलबे के नीचे दब गयी।चीख पुकार पर ग्रामीण एकट्ठा हुए जब तक घर वाले/ग्रामीण मलबे को हटाकर नन्ही देवी को निकालते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।घटना की सूचना इलाका पुलिस व राजस्व अधिकारियों को दी गयी ।मौके पर उपनिरिक्षक पंकज सिंह व उप जिलाधिकारी राजीव पाण्डेय मौके पर पहुच कर घटना की जानकारी ली।

बताते चले को नन्ही देवी पुत्री बाबू निवासी ठयोकर की सादी तेरह वर्ष पूर्व उचौली थाना मिश्रिख निवासी रामस्वरूप से हुई थी । पांच वर्षीय का रोहित नामका एक पुत्र भी है।नन्ही देवी काफी दिनों से ही अपने पिता के साथ मायके में ही रहती थी।

मामले में थाना अध्यक्ष धर्मराज उपाध्याय का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें