28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

गंगा जमुनी तहजीब को निभाता ये भाई बहन…

दीपक ठाकुर:NOI।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुराना लखनऊ कहा जाने वाला क्षेत्र ठाकुरगंज एक ऐसी जगह है जहां हिन्दू मुस्लिम घनी आबादी में एक साथ रहते हैं।खास तौर पर त्योहार में दोनों वर्गों के बीच ऐसा गहरा रिश्ता दिखाई देता है जिसे देख कर मालूम ही नही पड़ता कि हमारा धर्म एक दूसरे से जुदा है।ऐसा ही एक नज़ारा रक्षाबंधन के मौके पर ठाकुरगंज लाल कालोनी में दिखाई दिया जहां मजीद खान की पुत्री अपने हिन्दू भाई आंनद ठाकुर को पूरी शिद्दत के साथ राखी बांध रही थी।

ये नज़ारा देख कर हमारा भी मन हुआ कि गंगा जमुनी तहजीब की इस अनोखी मिसाल को आप तक पहुंचाया जाए।पेशे से एलडीए के अधिवक्ता आनंद ठाकुर ने बताया कि सूबी वैसे तो मलिहाबाद की रहने वाली हैं पर पिछले तक़रीबन 25 वर्षो से वो हमारी पड़ोसन हैं और तभी से हमारा ये भाई बहन का रिश्ता कायम है जो बदस्तूर जारी रहेगा।

वही भाई की कलाई पर राखी बांध कर प्रसन्न नज़र आ रही सूबी ने भी हमसे बताया कि आनंद भैया से उनका रिश्ता सगे भाई जैसा है वो उनके हर सुख दुख में शरीक भी होते हैं और खास तौर पर रक्षाबंधन वाले दिन समय निकाल कर ज़रूर आते हैं उन्होंने कहा कि उन्हें भी इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार रहता है।

वाकई ये मंज़र देख कर हमें भी लगा कि पुराना लखनऊ ही ऐसा है जहां मज़हब बैर नही वास्तविक भाईचारा ही सिखाता है।देखा जाए तो इस क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन अधिकांश हिन्दू और मुस्लिम भाइयों के हाथ मे राखी का धागा शोभायमान था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें