बहराइच में बंसल फार्मा के अग्नि कांड में अग्निशमन दस्ते व पुलिस कर्मियों की उदासीनता का एस पी ने लिया संज्ञान और दिये जांच के आदेश…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- स्थानीय दरगाह थाना क्षेत्र के छावनी में बंसल फार्मा के यहां लगी आग को बुझाने के मामले में डायल 100 और अग्निशमन विभाग द्वारा बरती गई निष्क्रियता को पुलिस अधीक्षक सभाराज ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराने के आदेश दिये हैं जबकि दूसरी तरफ इस अग्नि कांड में हुए नुकसान और त्रासदी को देखते हुए प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने पीड़ित के परिवारी जनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी है।उल्लेखनीय है कि शहर के बीचोबीच थाना दरगाह इलाके के छावनी में जिले की सबसे बड़ी दवा एजेन्सी बंसल फार्मा की तीन मंजिला इमारत में अज्ञात कारणों से लगी आग में करोड़ों की दवा और अन्य सामान जल कर राख होने की खबर है जिसके बारे में आज पुलिस अधीक्षक सभाराज जब मौके का मुआयना करने पहुंचे तो वहां उन्हें बताया गया कि डायल 100 की सेवा द्वारा घटना की सूचना देने वाला फोन समय से न उठाने और अग्निशमन दस्ते का समय से न पहुंचने की वजह से ही इस अग्नि कांड में इतना ज्यादा नुकसान हुआ है अन्यथा यदि समय से लोग पहुंच जाते तो शायद आग इतना विकराल रूप न ले पाती और इस तरह नुकसान को कम किया जा सकता था,इस बात को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने वहां उपस्थित पुलिस कर्मियों को फटकार लगाई और मामले की जांच के आदेश दिये, वहीं दूसरी तरफ शहर में हुए इतने बड़े अग्नि कांड की सूचना पाकर बहराइच पहुंची प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने पीड़ित के घर जाने उन्हें सांत्वना दी है।