28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं को नही मिल रहा पोषाहार।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के तालगाँव कोतवाली क्षेत्र၊ ब्लाक परसेण्डी के मोहरैया कलाँ के ग्राम देवरिया गाँव में आँगनबाड़ी कार्यकत्री को दलिया न वितरण करने का आरोप लगाया है वही पर बच्चो से पूछने पर बच्चों ने बताया कि दलिया वितरण होता तो है लेकिन एक पैकेट दलिया लाकर हम लोगो को थोडा – थोडा दिया जाता है वही पर नीतू देवी ने आँगनबाडी कार्यकत्री के द्वारा दी गयी दलिया को लाकर दिखाया और ग्रामीण के लोगों ने बताया कि काफी दबंग ऑगनबाडी कार्यकत्री है जब कोई व्यक्ति कहता है कि हम तुम्हारी शिकायत करेगे तो आँगनबाड़ी सविता सिंह कहती है कि जाओ जो करना हो करलो जाके वही पर जयदेवी पत्नी जयपाल, विटाना पत्नी विद्या प्रकाश., प्रेमा देवी पत्नी प्रमोद,, मन्जू देवी पत्नी मनोज,, नीतू देवी पत्नी पप्पू,, राम देवी पत्नी रामदुलारे आदि लोग उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें