सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा
Anchor-यूपी सीतापुर भैंस चराने गए दो बच्चों की भट्ठा तालाब में डूबकर हुई दर्दनाक मौत बच्चों की मौत को लेकर परिवारी जनों का छाया हुआ है मातम। पुलिस मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा करके परिजनों को सौप दिया ।
V/1.रामपुर मथुरा केशवापुर निवासी बलराम 12 वर्ष व सीता 12 वर्ष भैंस चराने के लिए गए हुए थे शाम लगभग 5:00 बजे गांव के दक्षिण भट्ठा तालाब पर पानी पिलाकर जानवरों को घर पर लाना था इस बीच लड़की की भैंस गहरे पानी में चली गई जिसे निकालने के लिए सीता भी गहरे पानी में उतर गई और डूबने लगी लड़की को डूबता देखकर बलराम उसे बचाने के लिए पानी में उतर गया दोनों को तैरना नहीं आता था और अंततः दोनों की डूबकर मौत हो गई सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने शवों को तालाब से निकालकर घर लाए मृतक बच्चों के परिवारीजनों का बच्चों के शव देखकर घर में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पाते ही एसडीएम महमूदाबाद व पुलिस बल मौके पे पहुच कर सरकार द्वारा सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया वही पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव परिजनों को सौप दिया ।