सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरियों से क्षेत्र में दहसत का माहोल व्याप्त हो चुका है ग्राम देवरिया बिलौली ननकारी निवासी आदित्य कुमार पुत्र संजय मौर्य के घर आज बीती रात चोरों ने डेढ़ लाख का माल पार कर दिया। जानकारी के अनुसार आज बीती रात में आदित्य कुमार के घर चोरो ने धावा बोल दिया जिसमें चोरो ने 35000 रुपये नगद,20 किलो मेंथा आयल ,सोने चांदी के आभूषण कपड़े सहित घर के बर्तन भी चोर उठा ले गए। आदित्य कुमार ने बताया कि घर कुछ लोग छत पर व आदित्य कुमार बाहरी कमरे में लेटे हुए थे।सुबह जब जगे तो ताले टूटे होने पर कमरे में प्रवेश किया तो सामान बिखरा होने पर चोरी की जानकारी हुई।सदरपुर थाने में जानकारी दे दी गयी है पुलिस जांच कर कारवाही करने की बात कह रही हैं।