28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

रिटायर्ड शिक्षक महिला के पास से लाखों रुपयों के जेवर सहित 4 हजार की लूट ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के महमूदाबाद- घऱ से बाजार दवा लेने गई नगर के मोहल्ला बीबीपुर निवासी एक रिटायर्ड महिला शिक्षक से सरे बाजार लूट हो गई। ठग से बने लुटेरों ने महिला के पास से लाख रुपयों के जेवर व 4 हजार की नकदी छीन कर भाग गए।मिली जानकारी के मुताबिक मोहल्ला बीबीपुर निवासी श्रीमती बृषकेतु श्रीवास्तव उर्फ उषा पत्नी राजकुमार श्रीवास्तव अपने घर से सब्जी मंडी बस स्टॉप पर दवा लेने गई थी।पीड़ित महिला के पुत्र हिन्दू युवा वाहिनी के नगर संयोजक आदर्श श्रीवास्तव ने बताया कि मेरी माता जी हमजा मेडिकल स्टोर से दवा लेकर जैसे ही बस स्टॉप की तरफ बड़ी तभी दो 30 वर्ष के अज्ञात युवक उनसे भरी सड़क पर रुकने और बात सुन लेने को कहा।पहले तो मेरी माँ ने अनसुना कर दिया बाद में वे दोनों पास आ गए और कहा कि माता जी आजकल जमाना ठीक नही है आप जो जेवर पहने हो उतार कर रख लो।मेरी माँ को दोनों पर कुछ शंका हुई उन्होंने गले मे पड़ी सोने की चैन, झुमकी,2 सोने की अंगूठी उतार कर पर्स में रख ली।पर्स में 5 हजार के करीब रुपये भी थे जिससे घर की खाद्य सामग्री आनी थी। आदर्श ने बताया कि जैसे ही वे उक्त जेवरात वाली पर्स हाँथ में पकड़ी पॉलीथिन में रखकर आगे बढ़ी तभी बस स्टॉप के पास दोनों युवकों ने झपट्टा मारकर पॉलीथिन छीन लिया और भाग गए।मेरी माँ जब तक कुछ समझ पाती तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस हमेशा की तरह गहन जांच में जुट गई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें