सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा में ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत विशेष शिविर रामपुर मथुरा पोस्ट ऑफिस के पास लगाकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें एसडीओ शिवेंद्र मोहन ने बताया कि सामाजिक तौर पर कमजोर परिवारों को निशुल्क 56 बिजली कनेक्शन दिए गए और बताया गया कि यह शिविर 14 अप्रैल से 5 मई तक चलेंगे जिस भी व्यक्ति को कनेक्शन करवाना है वह नजदीकी शिविर या विद्युत उपकेंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड व एक फोटो देकर कनेक्शन करवा सकते हैं विशेष परिस्थितियों में नए कनेक्शन हेतु मोबाइल नंबर 99 194347 08 व 78391 14200 पर भी संपर्क किया जा सकता है बकाया कनेक्शन उपभोक्ताओं के कलेक्शन भी काटे गए और बताया की कटिया फसाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ विद्युत धारा 133 के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया जाएगा व जुर्माना भी वसूला जा सकता है इस अवसर पर जे. ई. रामपुर मथुरा वीके सिंह सौभाग्य मिशन मैनेजर गगन सिंह मिशन सहायक अंजुल पटेल मोहम्मद शाहिद रोहित कुमार सुखविंदर सिंह सफी हैदर तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मौर्य मनोज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे यह शिविर थाना अध्यक्ष अमित प्रताप की मौजूदगी में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ