सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव स्थानीय प्राचीन सूर्यकुण्ड तीर्थ पर बाबा गौरीशंकर दरबार के समक्ष तेरहवाँ माता रानी का जगराता राजन&साजन जागरण पार्टी छोटी काशी गोला से आयी पार्टी के कलाकार बद्री प्रसाद श्रीवास्तव जीत अलबेला कपिल बावरा मेघा द्वारा व मनोरम झांकियो का प्रस्तुतीकरण अन्नू ग्रुप उत्तराखण्ड द्वारा किया गया। इस पुनीत अवसर पर उमा शंकर शुक्ल उर्फ अनुपम ने नगर पंचायत अध्यक्ष गफ़्फ़ार खां का माता रानी का टीका करण कर व कमेटी के सदस्य राजेश शाह ने मातारानी की चुनरी भेंट कर स्वागत किया । आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि धार्मिक कार्यो से सभी को सीखने का अवसर मिलता है।मेरा मानना है कि समाज में अधिकाधिक धार्मिक आयोजन होना चाहिये। उन्होंने इस आयोजन के आयोजकों को साधुवाद दिया। इस पावन पुनीत अवसर पर इस कमेटी के सक्रिय सहयोगी देशराज राही राजेश शाह बब्लू शुक्ल भाजपा अवध प्रान्त संयोजक श्याम किशोर अवस्थी ,संघ के प्रचारक शैलेंद्र सिंह शैलू सभासद भाजपा नगर मंत्री पंकज शुक्ल भाई जी भाजपा कार्यकर्ता नवीन अवस्थी सभासद मो०सलीम, सभासद प्रतिनिधि संजीव गुप्ता,पत्रकार राकेश पाण्डेय, अनूप रस्तोगी,सुमित शुक्ला, धर्मेन्द्र राना, अभिषेक मिश्रा पिंकू ,व नगर के सभी भक्तगणों व पूर्व चैयरमैन व अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम बाबू मिश्र के साथ ब्राह्मण सभा के प्रवक्ता आनन्द मिश्र भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री उदित बाजपेई , पूर्व सभासद मनोज गुप्ता, शान्तनु मिश्र शिवम मिश्र उर्फ सल्हू, बजरंग दल के विजय मिश्र शेरा पूर्व सभासद लल्लन शाह आदि समस्त लोगों के बीच फूलों की होली खेली गयी व माता जी की विभिन्न झांकियो के साथ माता जी के भजनों का दौर रात भर चलता रहा ।