रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय,सीतापुर
यूपी सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिविल लाइन में नवजात शिशु का कटा हुआ सर व मिला क्षेत्र में जिसकी सूचना आग की तरह फैल गई सूचना पाते ही सीओ सिटी योगेंद्र सिंह पूरी पुलिस टीम सहित शव को कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी दूसरी तरफ थाना सकरन अंतर्गत सांडा सकरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के महाराज नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चंद कदमों की दूरी पर प्लास्टिक की बोरी में नवजात नार सहित नवजात शिशु मिला जिसको ग्रामीणों ने कुत्ते को प्लास्टिक बोरी को नाचते हुए देखा जिसमें शिशु बंद था जिसको कुत्ते अपने मुंह का निवाला बनाने वाले थे उसी समय ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाते हुए नवजात शिशु को कब्जे में ले कर जंगल में उसे दफना दिया मगर सबसे बड़ा सवाल यह है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इतनी नजदीक होने के कारण अभी तक डॉक्टर अनभिज्ञता ही प्रकट कर रहे हैं ।