सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में आज दिनांक 2-11-2018 को जिलाधिकारी महोदया के आदेशानुसार ग्राम ब्रह्मा बली में जिला अधिकारी के द्वारा लोक मेला का उद्घघाटन किया गया जिसमें क्षेत्री विधायक शशांक त्रिवेदी एवं जिलाधिकारी महोदया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद महोली के काउंटर से ही कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सन्तोष चौधरी ने ग्रामीणों को जागरूक किया कई योजनाओं के विषय में बताया जैसे आयुष्मान भारत ,मीजल खसरा ऊबेला.मात्त्व् बन्दन जो 26 नवम्बर से चालू होने जारहा है
इस मेला के आयोजन में 162 लोगो का निरक्षण किया गया जिसमे 12 गर्भवती महिला जिनके ब्लड शुगर .बी पी चेक किया गया 150 ग्रामीणों को सामान्य बी.पी. चेक किया गया क्षेत्री विधायक शशांक त्रिवेदी व् जिला अधिकारी शीतल वर्मा मौजूद रही
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य डॉक्टर भी व् स्टाप मौजूद रहे ।