28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ स्प्लैश 2018…

दीपक ठाकुर:NOI-लखनऊ।

स्टेफर्ड स्कूल बच्चो को सिर्फ अच्छी शिक्षा ही नही देता बल्कि वो उनके हर हुनर पर पारखी नज़र रखता है और उसे प्रोत्साहित भी करता है जिसका उदाहरण दिखा स्टेफर्ड स्कूल के मेन ब्रांच में जहां दो दिवसीय स्प्लैश 2018 का आयोजन चल रहा था।

आपको बता दें कि लखनऊ के हरदोई रोड पर स्थित स्टैफर्ड स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन हुआ था जिसमे स्कूली बच्चों ने अपने प्रतिभा की ज़ोर आजमाईश से लोगो का मन मोह लिया।शनिवार को पराम्भ हुए इस आयोजन में बतौर मुख्यातिथि कला स्रोत की निदेशिका मानसी डिडवानी जी मौजूद थी जिन्होंने स्कूल और स्कूली बच्चो की प्रतिभा को खूब सराहा व उनकी हौसला अफजाई की।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई जिसमें स्कूल के ही बच्चों ने पूरा माहौल भक्ति मय कर दिया। वही दूसरी तरफ क्लास के,जी के क्लास ट्वेल्व तक के बच्चों ने हिंदी,अंग्रेज़ी,विज्ञान,कम्प्यूटर,शारीरिक शिक्षा चित्रकला या यूं कहें कि मानव जीवन मे ज़रूरी हर पहलू पर ऐसी प्रदर्शनी लगाई जिसे देख कर मन प्रफुल्लित हो गया।

विद्यालय के ऑफिस इंचार्ज अरुण शुक्ला ने हमे बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्कूल के बच्चों और स्टाफ की मेहनत के बाद इस प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसे लेकर वो काफी उत्साहित है।

उनका कहना था कि विद्यालय के निदेशक अम्बरीश बंसल तथा अंजली बंसल जी के निर्देशन में हमारा पूरा स्टाफ विधालय में आयोजित किसी भी कार्यक्रम को पूरी मेहनत से करता है जिसकी तारीफ हर वो शख्स करता है जो हमारे विधालय में आकर ये सब देखता है।

वाकई आज हम भी बच्चों की प्रतिभा देख कर चकित रह गए क्योंकि उनकी प्रदर्शनी लाजवाब थी और उसको समझाने का तरीका उससे भी अच्छा था।यकीनन ऐसे आयोजनों से बच्चों की एक्सट्रा क्वालटी तो निखरती ही है साथ ही उनका मनोरंजन भी भरपूर होता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें