सीतापुर -अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों में मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान पूरे जोर शोर से जारी है गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय जमुनियां कुंवरपुर में छात्र-छात्राओं के टीके लगाए गए जिसमे 150 बच्चो का टिकाकरण किया गया टीकाकरण का शुभारंभ डॉ0 एम0पी0 सिंह व एएनए किरन तिवारी द्वारा किया गया प्रोत्शाहन श्वरूप बच्चों को मिठाई,बिस्किट का भी वितरण किया गया इस मौके पर प्रधानाध्यापिका अलका गुप्ता ,सहायक अध्यापक विजय कुमार बंशल,मुकेश कुमार पाठक, राजनारायण गुप्ता,ग्राम प्रधान लालता प्रसाद ,आँगन बड़ी रीना सिंह ,आशा बहू प्रभा देवी ,विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाये व ग्रामीण लोग मौजूद रहे।