सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्त्तरप्रर्देश जनपद सीतापुर के महमूदाबाद के चांदपुर बाजार स्थित पंडित संतोषी लाल शुक्ला मेमोरियल ट्रस्ट इंटर कालेज में प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री रामनाइक जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक मुख्य मंत्री माननीय डॉक्टर अम्मार रिज़वी ने की इस अवसर पर संसद सदसय माननीय राजेश वर्मा माननीय सकेन्द्र वर्मा विधायक कुर्सी पूर्व एम एल सी श्री राकेश सिंह मीसम अम्मार रिज़वी असद मारूफ मोनी नगरपालिका परिषद महमूदाबाद चेयरमैन प्रतिनिध अम्बरीष गुप्ता एडवोकेट कृष्ण कुमार शुकरू दीपू गुप्ता ओमप्रकाश वर्मा डॉक्टर पी सी यादव बी जे पी नेता शिवकुमार गुप्ता बी जे पी नेता मोहन प्रसाद बारी उमेश गुप्ता एडवोकेट के अतिरिक्त अन्य लोग उपस्थित थे पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे इस अवसर पर जिलाधिकारी शीतल वर्मा पुलिस अधीक्षक एल कुमार एडिशनल एस पी मधुबन कुमार सिंह सी ओ सिधौली उदय प्रताप सिंह सी एम ओ डॉक्टर आर के नय्यर एस डी एम संतोष कुमार राय एस एच ओ सदरपुर सूर्यबली पांडे एस एच ओ रामपुर मथुरा अमित प्रताप सिंह के अतिरिक्त अन्य अधिकारी और पुलिस फोर्स के साथ