28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर युवती की हुई मौत।

सीतापुर -अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत होने का समाचार मिला है। किन परिस्थितियों में युवती जली यह संदिग्ध बना हुआ है ।
सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोडकर लड़की की लाश को कब्जे में लिया और पीएम हेतु सीतापुर भेजा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत ग्राम हरीरामपुर चौकी ककराही थाना हरगाँव निवासी यासीन की 16वर्षीय पुत्री नाजनीन गुरूवार की शाम लगभग 5बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से जलकर मौत हो गयी ।लडकी के भाई लोग बाहर काम से गये है और पिता यासीन खेतों की तरफ गये हुए थे ।घर में लडकी नाजनीन व उसकी दोनों भाभियाँ ही थीं,इसी बीच शाम लगभग 5 बजे गांव वालों ने यासीन के घर से धुआं उठते देखा व किसी के चिल्लाने की भी आवाज सुनी। आवाज सुनकर जब गांव वाले दौडकर यासीन के घर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर लोगों के पैरों तले की जमीन खिसक गयी। गांव वालों ने देखा कि लडकी रजाई में लिपटी हुई जली थी।
इससे प्रतीत होता है कि लडकी जली नहीं उसे जलाया गया है । यदि ऐसा नहीं है, घर में मौजूद भाभियों ने शोर क्यों नहीं मचाया तथा उसे बचाने की कोशिश क्यों नहीं की ।
ज्ञात हो ,कि यासीन की बड़ी पुत्री आसरून उर्फ उफैया भी 15वर्ष की उम्र में गाँव के एक लडके लल्ला सांई नामक व्यक्ति के साथ लगभग दस वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते भाग चुकी है।
जिसमें तत्कालीन थानाध्यक्ष हरगाँव आर.आर. सिंह राना ने फौरी कार्यवाही कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज कर आवश्यक कार्यवाही की थी।
दबी जबान में गांव वालों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस लडकी का भी गांव के एक लड़के से प्रेमप्रसंग चल रहा था और लडकी के बाप यासीन ने पुलिस के सामने सारे तथ्यों को छुपाने का कार्य किया है ।
सूचना पाकर पहुंची चौकी ककराही पुलिस इंचार्ज लल्लन सिंह व थाना हरगाँव प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय मय फोर्स के साथ घटना स्थल पहुँचे तथा मौके की जांच कर किया शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए लाश को शव विच्छेदन हेतु शव विच्छेदन गृह सीतापुर भेज दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें