28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

कोटेदार ने राशन देने से मना किया अब 15 के बाद मिलेगा राशन ,न ही बाटा दिसंबर माह का कैरोसिन ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के गोंदलामऊ ब्लाक की संदना ग्राम पंचायत के कोटेदार ने दो दिन कोटा बाँटने के बाद ग्रामीणों को राशन देने से मना किया है।कारण यह रहा कि लगभग 80 प्रतिसत अंगूठा ही नही लग रहे है जब की हर एक राशन कार्ड धारक से आधार कार्ड जमा करा लिया गया था फीडिग के एवज में पैसे का भी खेल रहा। फिर भी अंगूठा नही लग रहा है और राशन धारक 2 दिनों से आते है और इंतजार के बाद बैरंग वापस लौट जाते है।
> रामखेलावन पुत्र बद्री,उत्तम सिंह पुत्र रामसिंह,रमेश पुत्र पोखई,रामू,साहदीन पुत्र सरजू,सुजाता पत्नी श्यामू,विटोला पत्नी स्व. इंद्रपाल,रिंकी पत्नी स्व. संजय का कहना है कि कोटेदार पति राजू शुक्ला कहते है की घर के सभी सदस्यों को लेकर आओ हो सकता है सायद किसी का अगूंठा लग जाये।लेकिन जब ग्रामीण अपने सदस्यों के साथ बृहस्पतिवार को कोटे की दुकान पर पहुंचे तो पता चला की अब कोटा 15 जनवरी के बाद ही बटेगा।और तो और दिसंबर माह में कैरोशीन का तेल भी नही बाटा।
> अब सवाल यह उठता है जो ग्रामीण केवल कोटे के राशन के सहारे है।उन ग्रामीणों के घर में राशन नही है और उनके घरो में चूल्हा कैसे जलेगा।
>
> मामले में उपजिलाधिकारी मिश्रिख राजीव पांडेय से जब बात की गई तो बताया को जानकारी संज्ञान में नही है जांच कर उचित कार्यवाही को जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें