सीतापुर-अनूप पाण्डेय, आशीष कुमार गौड़/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के लहरपुर स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय में कर्मचारी , शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के अन्तर्गत महाहड़ताल का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षको सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन बहाली की सरकार से मांग की। बैठक जी अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक अशोक कुमार अवस्थी तथा कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक वर्मा आज़ाद जी ने किया ।
प्राथमिक शिक्षक संघ लहरपुर के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश वर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित शिक्षको और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार नई पेंशन के माध्यम से कर्मचारियों को महज बहला रही है यह किसी भी प्रकार कर्मचारियों को मान्य नहीं है। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी मंच के संयोजक कौशलेंद्र वर्मा ने अपने संबोधन में शिक्षकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विभागों के नए और पुराने कर्मचारी पेंशन के मुद्दे पर पूरी तरह संगठित हैं, जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ लहरपुर के अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा ने कहा कि अपना हक़ पाने तक आंदोलन जारी रहेगा। मंत्री अनुपम रही ने कहा कि सांसद, विधायक आदि अपनी पेंशन बढ़ाते जा रहे हैं जबकि कर्मचारियों के साथ अन्यान हो रहा है। शिक्षक संघ के मंत्री सेवक राम ने अपने भाषण में आह्वाहन किया की शिक्षक,कर्मचारी अपना हक़ पाने के लिए हर तरह का बलिदान देने के लिए तैयार रहें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी,सफाई कर्मचारी समन्वय संघ के पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। 06 फरवरी से 12 फरवरी तक प्रस्तावित महाआंदोलन में सरकार के विरोध में तथा पुरानी पेंशन की बहाली के हक में जोरदार नारे बाजी की गई। शिक्षक नेता महफूज़ ख़ान ने कहा कि सरकार आंदोलन करने वाले कर्मचारियों को धमकाने का कार्य कर रही है। जबकि संविधान में अपने हक के लिए आवाज बुलंद करने का अधिकार दिया है।
महाहड़ताल में प्रमोद शास्त्री,कौशलेंद्र वर्मा,आलोक वर्मा आजाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रा. शि.संघ, मो. रफ़ीक, योगेश कुमार सिंह, रामचंद्र वर्मा,आनंद श्रीवास्तव, , सेवक राम, ज्ञान प्रकाश सिंह, सीताराम, मो. जाहिद, फुरकान अली, आदि विकास खण्ड के समस्त प्राथमिक,उच्च प्राथमिक शिक्षक, सफाई कर्मी , पंचायत सचिव, हड़ताल में शामिल रहे।