सीतापुर-ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपदसीतापुर। प्रयागराज कुंभ में चल रही अवध प्रांत की योजना बैठक में प्रांत मंत्री राम गोपाल त्रिपाठी ने कई अहम फैसले लेकर सीतापुर जनपद को एक नया आयाम दिया। बैठक में कई अहम पदों पर तैनाती कर जनपद को नई दिशा देने का काम किया गया। प्रान्त मंत्री राम गोपाल त्रिपाठी द्वारा सीतापुर जनपद के कार्याध्यक्ष विपुल प्रताप सिंह को विश्व हिंदू परिषद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं नीरज त्रिपाठी को जिला मंत्री, आकाश को बजरंग दल का जिला सह संयोजक, शुभम को जिला विद्यार्थी प्रमुख, अतुल को बजरंग दल का जिला सह सुरक्षा प्रमुख, अभय को बलोपासना प्रमुख, उमेश को गोरक्षा प्रमुख तथा योगेश योगी को जिला कार्यकारिणी सदस्य घोषित किया गया। जिला संगठन मंत्री बजरंगी विमल मिश्रा ने सभी नवागत पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बैठक में मौजूद सलिल, आलोक, तथा आयुष ने पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रदान की। प्रयागराज में पदाधिकारियों का चयन किये जाने से जनपद वासियों में भी खुशी का माहौल है।