सपा प्रमुख को प्रयागराज जाने से रोकने पर बहराइच के कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा,प्रशासन को सौंपा ज्ञापन…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-समाजवादी पार्टी के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव को ताज प्रयागराज छात्र संघ के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये जाने के प्रयास में जिला प्रशासन ने यू पी सरकार के आदेश पर लखनऊ स्थित अमौसी हवाई अड्डे पर रोक लिया गया है।इस संदर्भ में प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें ये अवगत कराया कि आपकी इस यात्रा से कुम्भ मेले की शान्ति व्यवस्था को खतरा पैदा हो सकता है।अखिलेश यादव की
यात्रा को प्रतिबंधित किये जाने की खबर से जहां सपा खेमे में हलचल सी मच गई और आक्रोशित पार्टी विधायको ने विरोध स्वरूप विधान सभा की कार्यवाही से वाकआउट कर अमौसी पहुंच कर धरना प्रदर्शन भी किया वहीं दूसरी तरफ बहराइच के सपा कार्यकर्ताओं ने भी सरकार की इस तानाशाही कार्यवाही का विरोध करते हुये जिले के विभिन्न मार्गों पर जाम लगा कर विरोध किया और जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में धरना देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन भी सौंपा।इस अवसर पर महा मंत्री जफर उल्ला बन्टी,अब्दुल मन्नान,नेहाल आदि लोग भी मौजूद रहे।