28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

सम्पन्न हुई महिला समूहों की एक दिवसीय कार्यशाला,,,,,,,

सम्पन्न हुई महिला समूहों की एक दिवसीय कार्यशाला,,,,,,,

बहराइच :(आफ़ताब अली खान)NOI:- प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास सभागार में शिक्षा, कृषि, समाजकल्याण, बाल विकास, कौशल विकास, उद्यान, रेशम, पंचायतीराज, पशुपालन, वन ग्राम विकास व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का आजीविका संवर्द्धन के उद्देश्य से जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य है कि इन विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिया जाए। कार्यशाला के दौरान कनवर्जन विभागों द्वारा संचानिलत योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किस प्रकार लाभ दिया जा सकता है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मध्यान्ह भोजन योजना में दूध एवं सब्जियों की उपलब्धता समूह की महिलाओं के माध्यम से की जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्यशाला के दौरान निर्देश दिए गये कि विकास खण्ड मिहींपुरवा के सभी परिषदीय विद्यालयों में पोषण वाटिका स्थापित कराये।
कृषि विभाग के अन्तर्गत स्वयं सहायता की महिलाओं का मृदास्वास्थ्य कार्ड बनाया जाए तथा कृषि में प्रयोग होने वाले छोटे-छोटे कृषि यंत्रों के लिए कस्टम हायर सेण्टर स्थापित किया जाए। मनरेगा योजनान्तर्गत समूह के लिए काऊसेट, मुर्गीसेट, बर्मीकम्पोस्ट आदि बनवाये जाए, इसके लिए 70 ग्रामों का चयन किया गया है। रेशम विभाग के तहत जिन समूहों के पास आधा एकड़ भूमि उपलब्ध हो उसमें रेशम फार्म स्थापित कर समूह की महिलाओं को जोड़ा जाए। उद्यान विभाग के तहत जिन समूहों के पास कम से कम 0.2 हे0 भूमि उपलब्ध हो उसमें उन्हे औद्यानिक खेती करने के लिए विभाग द्वारा सहयोग प्रदान किया जाए। इसी प्रकार अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों में समूह की महिलाओं के संवर्द्धन में सहयोग प्रदान किया जाए।
कार्यशाला के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री पाण्डेय ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमो मे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्राथमिकता प्रदान करते हुए उनके संवर्द्धन में हर सम्भव सहयोग प्रदान करे।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल सिंह, उपायुक्त मनरेगा शेषमणि सिंह, एनआरएलएम सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, उपनिदेशक कृषि डा0 आर.के. सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 बलवंत सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के तिवारी, जिला पंचायत राजअधिकारी के.बी. वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ व अन्य अधिकारीएडीओ(आईएसपी), जिला मिशन प्रबन्धक, ब्लाक मिशन प्रबन्धक व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें