28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

विकास तो दूर जीतने के बाद क्षेत्र मे आना भी मुनासिब नहीं समझते नेता,जितिन प्रसाद ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां विकास तो दूर जीतने के बाद क्षेत्र मे आना भी मुनासिब नहीं समझते नेता यह बात बिचपरिया गांव मे नुक्कड सभा के आयोजन मे कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कही श्री प्रसाद ने मंगलवार को क्षेत्र के आधा दर्जन गांव मे नुक्कड़ सभाएं की रूआ,कपूरपुर,रमुआपुर, फरीदपुर,बरगांवा मे बूथ स्तरीय बैठक कर बूथ स्तर पर मजबूती लाने के लिये कार्य कर्ताओं से कहा इस अवसर पर उन्होंने नुक्कड़ सभा के आयोजन मे कहा कि क्षेत्र मे बाहरी लोगों के झांसे मे आकर लोगो का वोट हथिया लेते है तथा चुनाव जितने के बाद क्षेत्र का विकास की बात तो दूर की है वह आना भी मुनासिब नहीं समझते है उन्होंने कहा कि एक पार्टी के नेता बाम्बे से करोडों का टिकट खरीद कर आ रहे है दूसरे क्षेत्र मे विकास की बात दूर है लोगों की समस्या की जानकारी के लिये आना व मिलना नहीं समझते उन्होंने कहा लोग झूंठे वादो से परेशान हो गये है।

इस बार किसी के झांसे मे न आये उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार बनने पर ही क्षेत्र मे रूका हुआ विकास किया जायेगा उन्होंने कहा चंद्रा मे बच्चों की शिक्षा के लिये विधालय निर्माण कराया था आज उसमे ताला पडा हुआ है उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास करने के लिये हम काम करेंगे उन्होंने कहा क्षेत्र मे शिक्षा व सडको का होना बहुत जरूरी है इस अवसर पर लोगों ने महोली मार्ग व बरगांवा मार्ग के खराब होने की बात कही इस अवसर पर डॉ प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, ग्यानू शुक्ला,अशोक सिंह, पप्पू बाजपेयी,आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें