कानपुर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान कानपुर देहात के डेरापुर निवासी रिटायर्ड अर्मी के जवान गंगादीन यादव का बेटा रोहित यादव शहीद हो गया। रोहित के शहीद होने की खबर देर शाम कानपुर देहात पहुंची तो पूरे जिले में मातम छा गया। रोहित के घर पर आंसुओं का सैलाब फूट पड़ा। वहीं उनकी पत्नी की हालत बिगड़ गई है। सीएचसी से डॉ. ए के रस्तोगी टीम के साथ शहीद के घर पहुंचे और उनकी पत्नी का चिकित्सीय परीक्षण कर उपचार किया गया।