28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

अज्ञात वाहन ने टीचर को मारी टक्कर इलाज के दौरान मौत ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,महेन्द्र कुमार/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा क्षेत्र के अंतर्गत आज सोमवार को स्कूल से वापस लौट रहे बाइक सवार एक अध्यापक की अज्ञात वाहन की जबरदस्त टक्कर मारी दी । जिसको उसको एम्बुलेंस 108 से रेउसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा लाया गया । जहां उनकी उपचार किया जा रहा था उसी समय उनकी मौत के गयी । बता दे कि योगेश वर्मा पुत्र मदन लाल वर्मा निवासी ग्राम भयानीयात थाना गोंडा जिला अलीगढ़ के रहने वाले थे । जिला सीतापुर के विकास खंड व थाना रामपुर मथुरा के जानकी नगर के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अ0पड़ पर तैनात थे । बिसवां के शंकरगंज में अपने साथियों के साथ किराये पर कमरा लेकर रहते थे । बिसवां से प्रातः स्कूल आपडाउन स्कूल करते थे ।सोमवार थाना रेउसा इलाके के बिसवां रोड पल्‍हरी मोड़ के पास नवनिर्माण पेट्रोल टंकी के पास किसी अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर से जख्मी हो गया । और जिसकी सूचना आग की तरह फैल गयी । जिससे टीचरों का एक सीएचसी में हूजूम सा लग गया । रेउसा शिक्षक संघ इकाई के अध्यक्ष महेन्द्र पाण्डेय, महामंत्री सचिदानंद अवस्‍थी, खंड शिक्षाधिकारी सुंदरलाल वर्मा आदि द्वारा मृतक टीचर के परिजनों को सूचना दी गयी । वही थाना रेउसा प्रभारी नोवेंद्र सिंह सिरोही से जब बात कि गयी तो उन्होंने बताया की किसी अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल से जा रहे किसी वाहन से टक्कर लग जाने से घायल हो था । जिसको रेउसा सीएचसी ले जाया गया जिसका इलाज उपचार के दौरान मौत हो गयी । और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है । और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्‍यालय भेज दिया गया है ।।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें