सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां बस स्टाप की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिये पुलिस ने दूकान दारो को सूचित किया है बस स्टाप के निर्माण का कार्य बीते दिनो शुरू हो गया है जमीन पर खोखे आदि लगाकर लोग दूकानें लगाकर रोजी रोटी चला रहे है जिसको स्वच्छा से हटाने के लिये थाने के एसआई एमपी सिंह एसआई अश्मित भारती, कांस्टेबल रंजीत कुमार,श्रीकृष्ण यादव,विनोद सिंह,जय सिंह आदि ने दूकान दारो को सूचना दी है थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि बस स्टाप की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिये सूचना दी गयी है उन्होंने बताया बुधवार को अतिक्रमण बस स्टाप के अधिकारियों के आने पर हटावाया जायेगा