जितेंद्र सिंह (विकास सिंह)
न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
श्रवण मास के दूसरे सोमवार को नगर के विभिन्न स्थानों से शिवभक्त विश्व नाथ मन्दिर पर एकत्र होकर, तकिया घाट जल भरने के लिए रवाना हुए जुलूस में बोल बम के नारे से मुख्य मार्ग गुंजायमान रहा । कवरिया संघ के जिला अध्यक्ष जगत राम पटेल नेतृत्व में आज सभी शिवभक्त तकिया घाट में रात्रि विश्राम कर सुबह जल भरेंगे फिर वापस रविवार को नानपारा काली कुण्डा में रात्रि विश्राम कर सोमवार को मटेरा स्थित जंगलीनाथ में जलाभिषेक करंगे। प्रशासन पूरी तरह से जुलूस को शान्ति पूर्वक ले जाने के लिए नानपारा पुलिस क्षेत्राधिकारी के निकटवर्ती सभी थानाध्यक्षो के साथ मुस्तेद रहा इस जुलूस में ,नानपारा पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण चंद, कोतवाल सन्तोष सिंह,कांवरिया संघ के जिलाध्यक्ष जगतराम पटेल, नगर अध्यक्ष राजेश वर्मा, महामंत्री अशोक, संचालक छत्रपाल, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, सुशील तिवारी, अनुज साहू, मनीष, धर्मेंद्र, अजित, तुलसी राम, प्रदीप आदि लोग मौजूद रहे ।