28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुॅचायें: रमापति शास्त्री प्रदेशीय राज्य मंत्री……

सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुॅचायें: रमापति शास्त्री प्रदेशीय राज्य मंत्री……

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री. रमापति शास्त्री व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), जल सम्पूर्ति, भूमि विकास एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, वन एवं जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान, उद्यान एवं सहकारिता विभाग, उ.प्र. उपेन्द्र तिवारी ने प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को शासन की मंशानुरूप धरातल पर क्रियान्वित कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित करें।
मंत्री द्वय ने बैठक के दौरान निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सौभाग्य योजना, पावर फार आल, किसान सम्मान निधि, खाद्यान्न वितरण, आयुष्मान भारत सहित अन्य शासन की प्राथमिकता कार्यक्रमों में निर्धारित लक्ष्यों की अभियान चलाकर शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करायें। मंत्री द्वय ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने स्तर पर विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करें कि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को बिना किसी भेद-भाव के लाभान्वित करें। साथ ही विकास कार्यो में गुणवत्ता भी सुनिश्चित करायी जाय।
किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री द्वय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस योजना से सभी पात्र किसानों को आच्छादित करें। मंत्री द्वय ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि जल शक्ति अभियान अन्तर्गत जल संचयन के लिए 24 अगस्त 2019 को ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली बैठकों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाय। ताकि लोगों तक जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी हो सके और आमजन भी जल संचयन को लेकर जागरूक हो जायें। मंत्री द्वय ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी करायें ताकि लोगों को योजना के बारे में जानकारी हो सके, और सभी पात्र लोग लाभान्वित हो सके।
बैठक के दौरान सांसद बहराइच अक्षयवर लाल, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, उप जिलाधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें