28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

मास्टर शेफ ऑफ लखनऊ के दूसरे संस्करण के लिये ऑडिशन 3 और 10 नवम्बर को……..

मास्टर शेफ ऑफ लखनऊ के दूसरे संस्करण के लिये ऑडिशन 3 और 10 नवम्बर को……..

इरफान शाहिद

लखनऊ :(NOI) मास्टर शेफ ऑफ लखनऊ के प्रथम संस्करण के सफल आयोजन के बाद फेम इंडिया एलजी कम्पनी के सहयोग से इसका दूसरा संस्करण लॉन्च किया जा रहा है जिसके जिसके लिये इस बार दो चरणों में होने वाले प्रतियोगिता के आडिशन का पहला का चरण 3 नवम्बर को कलर्स, रॉयल कैफ हजरतगंज और दूसरा ऑडीशन चरण कैरीज, फीनिक्स मॉल आलमबाग में 10 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सहभाग करने के लिये चयनित सफल प्रतिभागियों को लाइव कुकिंग की परीक्षा से गुजरना पड़ेगा । फेम इंडिया के प्रोपराइटर मुकेश मिश्रा ने बताया कि मास्टर शेफ ऑफ लखनऊ प्रतियोगिता उन लोगों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिन्हें खाना बनाने का बेहद शौक है । इसमें खाना बनाने की शौकीन घरेलू महिलाओं को प्रोत्साहित करके उन्हें महिला सशक्तिकरण की मजबूत मिसाल बनने का भी मौका मिलेगा।इस सम्बन्ध में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को एलजी कम्पनी की ओर से तीस ऐसी रिसेपी से रूबरू कराया जाएगा जो स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है और जिसे आसानी से एलजी ओवन में तैयार किया जा सकता है । प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मान समारोह में सम्मानित भी किया जाएगा । प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में शेफ आरती श्रीवास्तव- सिटी शेफ, नलिनी शर्मा- यूट्यूबर, हरमीत सिंह-फूड कंसलटेंट, कमल देव-एक्जीक्यूटिव शेफ प्लेमैक्स और चाट किंग हरदयाल मौर्या – रॉयल कैफ शामिल होंगे ।श्री मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में एस. आर. ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, राहुल गुप्ता (आनंदी मैजिक वर्ल्ड), फैशन ऑइकन ओमदीप कविता मोटियानी, ओम प्रकाश आहूजा, करण कुमार, सीमा मिश्रा, मॉडल रानी श्रीवास्तव व मॉडल व एक्टर गरिमा राजपूत सहित कई गणमान्य हस्तियां भी अपना सहयोग कर रहे है । इसके अलावा 22 नवम्बर को बुद्धा रिसर्च सेंटर गोमती नगर में होने वाले कार्यक्रम में फेम इंडिया द्वारा लखनऊ शहर में अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को ‘फेम इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड’ से भी सम्मानित किया जाएगा
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें