लखनऊ पब्लिक स्कूल्ज एण्ड कॉलेजेज द्वारा के डी सिंह बाबू स्टेडियम में तीन दिवसीय एथलेटिक मीट कोलोसियम – 2019 का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अर्जुन पुरस्कार विजेता अशोक ध्यानचंद, मनीष गुप्ता उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार, सिटी मजिस्ट्रेट संतोष कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ० अजय कुमार राय, लक्ष्मण पुरस्कार विजेता रविकांत मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी आशीष गुप्ता, एल पी एस संस्थापक डॉ० एस.पी.सिंह, एम एल सी कान्ति सिंह, निदेशक नेहा सिंह, निदेशक हर्षित सिंह, अंकित सचान (आई.ई एस.), जीतेन्द्र यादव, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, एस. एस. मिश्रा डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स एवं विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल्स ने की। प्रारम्भ में सभी प्रतिभागी स्कूलों के बच्चों ने मार्च पास्ट किया। अतिथियों द्वारा औपचारिक शुरुआत करने हेतु मशाल प्रज्ज्वलित की गयी। गुब्बारे व कबूतर छोड़े गए।800 मी० ब्वॉयज अंडर-19 में सी एम एस, गोमती नगर के मेधांजय प्रथम, एल पी एस सीतापुर के सुमित पांडेय द्वितीय और एल पी सी गोमती नगर के अभिषेक कुमार तृतीय रहे।800 मी० गल्र्स अंडर-19 एल पी सी , गोमती नगर की अनामिका प्रथम, एल पी एस सीतापुर कीे प्राची मिश्रा द्वितीय और सेठ एम. आर. जयपुरिया गोमती नगर की मान्या दीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।शॉटपुट अंडर -19 गल्र्स में एल पी सी गोमती नगर की नंदनी प्रथम, एल पी सी सहारा स्टेट की अस्मिता सिंह द्वितीय और एल पी एस सीतापुर की विरद्धि अग्रवाल तृतीय रहीें।शॉटपुट ब्वॉयज में एल पी सी बी-ब्लॉक के मोहम्मद अयूब प्रथम, एल पी एस वृन्दावन के प्रणव अस्थाना, द्वितीय और करियर कान्वेंट के अभिषेक शुक्ला तृतीय रहे।लॉन्ग जम्प अंडर-19 ब्वॉयज में सेठ एम. आर. जयपुरिया गोमती नगर के उत्कर्ष सिंह प्रथम, एल पी सी ए -ब्लॉक के हर्ष त्रिवेदी द्वितीय और सी.एम.एस गोमती नगर के आयुष महासेठ तृतीय रहे।लॉन्ग जम्प अंडर-19 गल्र्स में एल पी सी सहारा स्टेट के फरवा रिजवी प्रथम, सेठ एम आर जयपुरिया गोमती नगर की अरुणिमा मिश्रा द्वितीय और एल पी सी ए-ब्लॉक कीे सृष्टि राय तृतीय रहीें।