सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा जहाँ एक ओर सरकार द्वारा आम जनमानस को जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर लाभान्वित करने का काम कर रही है वही विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत अटौरा मे इसके विपरीत नजर आ रहा है इस ग्राम पंचायत मे पीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन, बृद्धा, विधवा पेंशन योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं के लिए दर दर पात्र भटक रहे है इन सबको उचित राह दिखाने वाला कोई नहीं है कलावती पत्नी भागीरथ , ग्रामीण इनका घर छप्पर का बना है पांच लोगो का परिवार है ढाई वीघा खेत है कहना है कि मेहनत मजदूरी करके किसी तरह से सुबह – शाम की रोटी हो पाती है आवास के लिए प्रधान से कई बार अर्जी लगाई है लेकिन कोई अर्थ नहीं निकला है हम सब गरीब है तो कही कोई सुनवाई नहीं होती है नन्हू, ग्रामीण कहना है कि हमारे घर के पास इंडिया मार्का हैंडपंप लगभग दो साल से ख़राब पड़ा है प्रधान से कई बार हैंडपंप बनवाये जाने के लिया कहा गया है लेकिन सब निरर्थक ही रहा इस हैंडपंप के ख़राब होने से पाँच घरों की जलापूर्ति बाधित है हम लोगो के घर मे भी नल नहीं है इसी मात्र का सहारा था यह सही हो जाये तो जल के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा कलावती पत्नी कल्लू , ग्रामीण इनके पति का देहांत हो गया था अब इनका तीन लोगो का परिवार है सिर्फ दो बीघा खेत है वह भी बटाई दिया है अब इनकी श्रोत का जरिया मजदूरी है इनका कहना है सरकार द्वारा पेंशन की योजना चल रही है लेकिन हमें इसकी राँह दिखाने वाला कोई नहीं है जिससे हमें भी कुछ पैसे मिल जाया करते तो कुछ ही राहत मिल जाती प्रधान को कागजात दिया भी उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया है सोहन, ग्रामीण इनका कहना है कि हम पढ़े लिखें नहीं जो जहाँ बताता जाकर आधार, पासबुक, खतौनी सब कागजात जमा करते है दो बार तहसील जाकर लेखपाल को कागज दिए है, रामपुर राजकीय बीज भंडार पर कैम्प मे कागज जमा किये है एक बार सीएससी पर भी ऑनलाइन करवाया है इतनी सब दौड़भाग व पैसे खर्च करने के बाद पीएम किसान सम्मान निधि नहीं मिल पाई है जदुराई, ग्रामीण इनका शौचालय एक वर्ष पूर्व निर्माण कराया गया था अभी तक सीट नहीं रखी गई है जिसके गड्ढे एक माह पूर्व खोदवाये गए थे शौचालय के गड्ढे नहीं बनवाना तो दूर लौटकर कोई देखने तक नहीं आया है यहाँ पर शौचालय निर्माण की स्थिति बहुत ही ख़राब है लक्ष्मी देवी, ग्राम प्रधान
शौचालय बनाने को जिसने ठेका लिया था उसने काम छोड़ दिया है इसलिए कंप्लीट करने में लेट हुआ है दूसरे ठेकेदार से बातचीत चल रही है शौचालय कंप्लीट कर आ जाएंगे, रही बात पेंशन और किसान सम्मान निधि की तो इतनी बड़ी ग्राम पंचायत है 15000 आबादी है, 5000 वोटर हैं एक साथ सभी का कार्य करा पाना मुश्किल है कुछ लोगों के फार्म ऑनलाइन करा कर जमा कराए गए हैं संजय कुमार सिंह, एडीओ पंचायत, अधूरे शौचालय को पूर्ण करवाना प्रधान की जिम्मेदारी है इसकी जांच कराई जाएगी कार में लेटलतीफी व मानव विहीन होता है तो इन पर कार्यवाही की जाएगी