बहराइच :(NOI) लोकतंत्र रक्षा सेनानी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एम ए लारी के निधन पर राष्ट्रीय लोक दल जिला इकाई ने शोक संवेदना व्यक्त की है।इस सम्बंध जारी एक बयान में जिलाध्यक्ष डा0अज़ीमुल्ला खान व प्रदेश महा सचिव रियाजुद्दीन ने कहा कि लारी साहब को लोग एम०ए लारी के नाम से जानते थे, जो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री चन्द्रभान गुप्त , पूर्व् प्रधानमन्त्री चन्द्रशेखर , एच०डी देवगौडा, पूर्व मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश मुलायम सिंह यादव ,ओम प्रकाश चौटाला , कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया , अनंत राम जैसवाल , चौधरी अजीत सिंह , सत्य प्रकाश मालवीय , राम कृष्ण हेगडे आदि प्रमुख नेताओ के साथ पार्टी संगठन में रहकर बड़ी जिम्मेदारी से अपने कार्य का निर्वाह किया था।वह मुलायम सिंह यादव के पहले मंत्री मंडल में पर्यटन मंत्री भी रहे थे। जनता पार्टी , जनता दल , समाजवादी जनता पार्टी में केन्द्रीय व प्रदेश कर्यालय में लोगो की बातों को सुना करते थे तथा समस्याओं को सुलझाने का काम करते थे ।
श्री लारी पूर्व मंत्री की आत्मा को ईश्वर शान्ति प्रदान करने के लिये बहराइच के प्रति कार्यालय पर एक शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी ।