/माँ ने लगाया हत्त्या का आरोप /पुलिस ने किया पति को गिरफ्तार
एंकर
उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में दिल दहला देने वाली घटना उस समय घटित हुई जब एक विवाहिता ने अपने 2 वर्षी और 6 वर्ष के मासूम सहित मात्र ₹15 की खातिर आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना इतनी दर्दनाक थी कि पूरा गांव सन्न रह गया हर तरफ हड़कंप मच गया घटना की सूचना पूरे गांव में आग की तरह से फैल गई हर व्यक्ति उसकी चर्चा करता हुआ नजर आ रहा था
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं मृतका की मां की शिकायत के अनुसार मृतका के पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है
बी ओ
पूरा मामला जनपद मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम भाटोहा से जुड़ा है इस गांव के रहने वाले राजकिशोर की शादी जनपद फर्रुखाबाद के थाना महमूदाबाद क्षेत्र के ग्राम गोसलपुर से हुई थी जो पत्नी की खातिर अपने पिता से अलग रहकर अपनी गुजर-बसर कर रहा था रोजी रोटी कमाने के लिए वह दिल्ली में एक प्रतिष्ठान पर मोटर भरने का काम करता था
पूरा देश लोक डाउन हो जाने के कारण वह भी 25 मार्च के लगभग घर चला आया था जो घर पर ही अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों के साथ रह रहा था इसी बीच राजकिशोर के पिता ने अपने पुत्र से मजदूरी पर गेहूं काटने की बात की तो राज किशोर की पत्नी ने गेहूं को कटवाने के लिए मना कर दिया तो राजकिशोर की सास ने फोन द्वारा अपने पिता के गेहूं कटवाने के लिए कहा तो वह अपने पिता के गेहूं कटवाने के लिए गया हुआ था जिसकी मजदूरी मात्र ₹625 हुई थी तो राज किशोर के पिता ने अपने पुत्र को ₹610 देकर लाचारी दिखाई तो राज कपूर की पत्नी रिंकी देवी आग बबूला होकर झगड़ा करने लगी तो राजकिशोर अपने पिता को लेकर वहां से चला गया इसी बीच रिंकी ने अपने 6 वर्षीय तनवे व 2 वर्षीय मन्वे को घर में अंदर ले जाकर घर के दरवाजे बंद कर लिए और दोनों मासूमों सहित मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली जिससे दो मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रिंकी की रामा हॉस्पिटल सफाई मैं उपचार के दौरान मौत हो गई घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए वही मृतका की मां ने अपनी पुत्री और दो मासूमों को आग लगाकर जिंदा मार डाले का आरोप लगाया है वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है वही इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से बात करनी चाही तो बे कैमरे के सामने आने से मुकर गए
बाइट -ग्राम प्रधान
बाइट -मृतका की भाभी
वाइट -मृतका की मां
वाइट- मृतका का पड़ोसी