रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा
Anchor-जम्मू से श्रावस्ती श्रमिकों को लिए जा रही बस सीतापुर बहराइच मार्ग पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई जिसमे कई लोग हुए घायल दो व्यक्तियों की हालत हुई नाजुक।
आप को बताते चले यूपी सीतापुर के थाना क्षेत्र सदरपुर जम्मू से श्रावस्ती जा रही बस संख्या JK02AJ3535 सीतापुर बहराइच मार्ग देवियपुर चौकी के 300 मीटर आगे बकवा पुल अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिसमे कई लोगो को हल्की चोटें आई वही दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल जिसमे 41 यात्री टोटल सवार थे सूचना पाते ही मौके पर पुलिस दलबल के साथ आनन फानन में घायलों को एम्बुलेंस से विसवां सामुदायिक स्वास्थ्य के भेजा गया वही बस ड्राइवर बस को छोड़ कर फरार हो गया बाकी सवारियों को सीओ विसवां समर बहादुर थाना सदर पुर की पुलिस टीम के प्रयासो के द्वारा सभी सवारियों को एक रोडवेज बस द्वारा श्रावस्ती भेजा गया ।