अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा दो की मौत
शाहजहांपुर जनपद के रहने वाले थें दोनो बाइक सवार
कासगंज के थाना सिकंद्रपुर वैश्य के गाव भरौली का मामला
एंकर ईद पर्व के अवसर पर शाहजहांपुर जनपद से रूठी हुई पत्नी के घर मिलने जा रहे दो बाइक सवारों युवको को कासगंज जनपद में अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने दोनों मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे की भीष्ण घटना सिकंद्रपुर वैश्य थाना क्षेत्र भरौली गांव के निकट हुआ। बताया जा रहा दोनो अज्ञात वाहन की टक्कर से मृतक बाइक सवार शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद के गांव के रहने वाले शकील अंसारी और उसका दोस्त जितेंद्र था।बताया जा रहा शकील की पत्नी मायके बच्चो के साथ रूठ कर चली आई थी। शकील ईद पर अपनी ससुराल भरौली स्थित पत्नी और बच्चो से मिलने आया था, अल्लाताला को यह सब मंजूर नहीं था। यही वजह रही कि शकील की बाइक भरौली गांव के निकट ही टकरा गई। जिससे दोनो की मौत हो गई।दोनो की मौत की सूचना के बाद दोनो परिवारों की ईद की खुशिया गम और मातम में तब्दील हो गई।
बाइट-