28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

ईद पर रूठी पत्नी से मिलने आये युवको के साथ हादसा

अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा दो की मौत

शाहजहांपुर जनपद के रहने वाले थें दोनो बाइक सवार

कासगंज के थाना सिकंद्रपुर वैश्य के गाव भरौली का मामला

एंकर ईद पर्व के अवसर पर शाहजहांपुर जनपद से रूठी हुई पत्नी के घर मिलने जा रहे दो बाइक सवारों युवको को कासगंज जनपद में अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने दोनों मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे की भीष्ण घटना सिकंद्रपुर वैश्य थाना क्षेत्र भरौली गांव के निकट हुआ। बताया जा रहा दोनो अज्ञात वाहन की टक्कर से मृतक बाइक सवार शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद के गांव के रहने वाले शकील अंसारी और उसका दोस्त जितेंद्र था।बताया जा रहा शकील की पत्नी मायके बच्चो के साथ रूठ कर चली आई थी। शकील ईद पर अपनी ससुराल भरौली स्थित पत्नी और बच्चो से मिलने आया था, अल्लाताला को यह सब मंजूर नहीं था। यही वजह रही कि शकील की बाइक भरौली गांव के निकट ही टकरा गई। जिससे दोनो की मौत हो गई।दोनो की मौत की सूचना के बाद दोनो परिवारों की ईद की खुशिया गम और मातम में तब्दील हो गई।
बाइट-

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें