श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सदर विधायक ने दी श्रधंजलि,,,,,,
अब्दुल अज़ीज़
बहराइच :(NOI) जनसंघ संस्थापक व भाजपा नेता स्व0 डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री व सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने अपने आवास पर स्व0 डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें नमन किया।
श्रीमती जायसवाल ने स्व0 मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व0 मुखर्जी एक व्यक्ति नही बल्कि एक विचार थे। देश के उत्थान व देश सेवा के भाव को लेकर भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वाले श्रद्धेय डा0 मुखर्जी आज भारतीय जनमानस के लिए आदर्श व मार्गदर्शक है। अपनी दूरदर्शिता के चलते उन्होने देश की मूल समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए उनके स्थाई समाधानों पर जोर दिया था।
उन्होने कहा कि आज की युवा वर्ग को विशेष रूप से उनके विचारों का अनुसरण करना चाहिए। इस मौके पर मौजूद भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके विचारों व आदर्शो को आत्मसात् करने का संकल्प लिया।