Slug…
Reporter…अनूप पांडेय.जाग्रत मिश्रा
Place……..Sitapur u.p
Anchor…यूपी के सीतापुर में सीमेंट व्यवसाई के मुनीम से कार सवार ने की दिन दहाड़े लूट- लूट की वारदात से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप व्यवसाई से लूटरों ने लूटे 5लाख 40 हजार रुपये ।
बताते चले पूरा मामला सीतापुर जनपद के सिधौली कोतवाली -महमूदाबाद मार्ग के इलाके मुड़रेवा गांव के निकट का है व्यवसाय के मुनीम महमूदाबाद क्षेत्र से कलेक्शन लेकर कार से वापस लौट रहे सिधौली के सीमेंट व्यवसाई के मुनीम भोला नाथ शर्मा से जेन कार सवार दो युवकों ने मारपीट कर मुड़रेवा गांव के पास 5लाख 40 हजार रुपए लूट लिये।लुटेरे मुनीम व कार चालक को कार में बंद कर वैग छीनकर महमूदाबाद की तरफ भाग निकले। इस बात की सूचना जैसे ही पुलिस को दी गई हड़कंप मच गया घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने निरीक्षण किया और पूरे जिले में मुख्य मार्गों पर लुटेरों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया ।मगर लुटेरे इतने शातिर थे कि फरार हो गए। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
V/O-2-वही मुनीम भोलानाथ ने बताया की हम लोग महमूदाबाद से कलेक्शन कर वापस आ रहे थे यह रास्ते में फोन आया की हमारा भी बकाया है मुड़रेवा गांव के पास है लेते जाइए जैसे ही मंडेला गांव के पास पहुंचे वहां पर पहले से मौजूद मारुति जेन कार सवार दो युवकों ने मारपीट शुरू कर दी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
Byte… भोलानाथ मुनीम
Byte… अखिलेश्वर पांडे( एडिशनल एसपी)