28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

दुर्घटना का कारण बन रहा जर्जर मार्ग,शासन और प्रशासन नही दे रहा कोई ध्यान…..

Abdul Aziz

बहराइच :(NOI)उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच अंतर्गत ग्रामीण अंचल की सड़कें खस्ताहाल हो चुकी है। मरम्मत के अभाव में सड़क दम तोड़ चुकी है। सड़क पर बने गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत का शबब बन रही है। जर्जर सड़क होने के कारण वाहन चालक आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं।अगर हल्की बारिश हुई तो सड़क पर चलना जोखिम भरा रहता है।
हम बात कर रहे हैं जनपद बहराइच के शिवपुर विकास खण्ड अंतर्गत जंगली बाबा से बस्थनवा को जाने वाली रोड पी०डब्ल्यू०डी० रोड की जिसकी लंबाई लगभग 2 किलोमीटर है।उपरोक्त सड़क ग्राम पंचायत मसूद नगर बस्थनवा में गांव के बीच रोड पर जलभराव होने से अत्यंत खराब है। आलम यह है कि मार्ग पर डामर की परते उखड़ गई है। रास्ते पर गिट्टी का बिखराव की झलकियां दिख रही है, जिससे मार्ग पर चलना मुश्किल हो रहा है। बेमौसम बारिश से रास्ते पर जलजमाव की स्थिति से मार्ग और भी खतरनाक रूप ले लिया है। इससे आए दिन वाहन चालक गड्ढों के जाल में फस कर चोटिल हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण मार्ग की मरम्मत नहीं हो पाना है। उपेक्षित होने के कारण मार्ग में जगह-जगह गड्ढे व नूकिले पत्थर झांकने लगी है, जिस पर हल्की बारिश से गड्ढे पर पानी का जमाव हो जाता है। ऐसे में इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आसपास गांव के ग्रामीणों द्वारा कई बार जिला प्रशासन से लेकर जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन विभागीय उपेक्षा के चलते इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

दुर्घटना का कारण बन रहा जर्जर मार्ग

ग्राम सभा सहित आसपास के लोगों को मजबूरी वश इस मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा है, जो कई बार दुर्घटना का कारण भी बन जाता है। वाहन चालक रात को आवागमन करते समय गिरकर चोटिल हो रहे हैं। जर्जर सड़क का हालत देखकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है।ग्रामीण बताते है कि अगर बरसात से पहले मार्ग का मरम्मत हो जाता तो आसपास के ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी नहीं होती।

मरम्मत की दरकार, विभाग का ध्यान नहीं

मार्ग इतना खराब हो गया है कि जगह जगह लंबे चौड़े गड्ढे बन गए हैं। जहां पर गड्ढे नहीं है वहां पर गिट्टी व नुकिले पत्थर का बिखराव पड़ा है। अगर हल्की बारिश हुई तो मार्ग और भी खतरनाक रूप ले लेती है, जिससे रात को आवागमन करते वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ऐसे में अब तक मार्ग की मरम्मत नहीं होना समझ से परे है।इस मौके पर अरुण कुमार वर्मा रामकरन वर्मा वीके यादव प्रदीप वर्मा अमित वर्मा अर्जुन वर्मा रमेश वर्मा दुखा सुरेश महारा मिंटू वर्मा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे|

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें