कोरोना आईसोलेट अस्पताल के बाहर अधिवक्ताओ ने किया विरोध प्रदर्शन
कोरोना पाॅजिटिव अधिवक्ताओ को खाना पीना न मिलने की सीएमएस के समक्ष रखी मांग
एंकर- आईसोलेट सेंटर कासगंज पर भर्ती कोरोना संक्रमण अधिवक्ता को सुविधाए और खाना, पीना, दवा मुहैया न होने के चलते साथी अधिवक्ताओ में खासा उबाल है। इस दौरान अधिवक्ताओ की सीएमएस से तीखी नौकझौंक भी हुई। साथ ही व्यवस्थाओ को दुरूस्त करने की मांग उठाई।
कासगंज जिलाअस्पताल यानि कोरोना आईसोलेट सेंटर पर अधिवक्ता सतेन्द्र सिंह वैस के नेतृत्व में पहंुचे दर्जनो अधिवक्ताओ का कहना था कि एक धनजय नाम का साथी अधिवक्ता कोरोना पाॅजिटिव को न तो खाना, पीना और न ही दवाए मुहैया हो रही है। जिससे कोरोना पाॅजिटिव मरीजो का हाल बेहाल है। सरकार द्वारा खाने पीने और दवाओ को ढिढौरा पीटा जा रहा है, परंतु स्थानीय स्तर पर यह सुविधाए मात्र कागजांे में कागजी घोडा बनकर दौड रही है। सबसे बडी बात तो यह कि सेंटर की सवमर्सिबिल खराब होेेने पानी मिलना भी दुष्वार है। इस बीच अधिवक्ताओ की आईसोलेट सेंटर प्रभारी सीएमएस डाॅ. राजकिशोर से तीखी नौकझौंक हुई।
वाइट- सतेन्द्र सिंह वैस अधिवक्ता।
आपको बतादें कि कोरोना आईसोलेट सेंटर हो या फिर क्वारेंटाइन सेंटर असुविधाओ के बीच जूझ रहे हैें। भर्ती मरीजो को न तो खाना, पीना, दवा समय से नहीं मिल रही ही। जिससे भर्ती मरीजो का हालबेहाल है।लगातार क्वारेंटाइन सेंटरो से मरीजो द्वारा वीडियों वायरल भी किए जा रहे है। इसके बावजूद भी प्रशासन गहरी नींद में सौ रहा है।