दीपक ठाकुर
अभी तक लाइलाज मानी जा रही कोरोना बीमारी ने अपनी गिरफ्त का दायरा बढ़ा लिया है केवल लखनऊ में अब मरीजों की संख्या 500 का आंकड़ा रोज़ छूने लगा है लखनऊ से ही आज एक खबर और आई कि प्रतिष्ठित स्कूल सीएमसी के संस्थापक जगदीश गांधी भी इसकी चपेट में आ गए हैं
जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है इससे पहले सीएमएस स्टेशन रोड के पास उन्ही के सप्लायर बुक स्टोर के मालिक को पूरे परिवार सहित कोरोना हुआ था लेकिन खबर ये भी के बावजूद इसके वहां से कॉपी किताबो को बेचने का काम पिछले दरवाजे से बदस्तूर जारी रहा और जगदीश गांधी के रसोइये को भी कोरोना हो चुका है इसके बाद अब जगदीश गांधी का इसकी चोइट में आना एक बड़े खतरे की ओर इशारा करता दिखाई दे रहा है।
अभी कुछ दिन पहले ही सीएमएस संस्थापक ने अपनी गोमतीनगर ब्रांच में बोर्ड परीक्षा में पास हुए बच्चों के उत्साहवर्धन को लेकर एक आयोजन किया था जिसने सोशल डिस्टनसिंग की कोई तस्वीर नज़र नही आई थी तमाम बच्चे बिना मास्क के ही दिखाई दे रहे थे वही जगदीश गांधी भी ऐसे ही विराजमान थे अब जब वो कोरोना पाज़ीटिव हो गए हैं तो शंका ये भी के उनके संपर्क में आये लोगो का क्या होगा उम्मीद की जानी चाहिए कि सभी स्वस्थ हों लेकिन सीएमएस स्कूल की लापरवाही ने सबको सकते में ज़रूर ला दिया है फिलहाल जगदीश गांधी इस कोरोना की गिरफ्त में हैं जिनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।