28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

आगरा- सिपाही घर पर सोता रहा और ट्रेन लुटती रही।

07_04_2013-trainloot

आगरा- ट्रेनों की सुरक्षा में हद दर्जे की लापरवाही बरती जा रही है। इस बात का फायदा बदमाश उठा रहे हैं। नीलांचल एक्सप्रेस में चल रहे जीआरपी एस्कॉर्ट का एक सिपाही घर पर सोता रहा और ट्रेन लुटती रही। एस्कॉर्ट के दो अन्य सिपाही बदमाशों से मोर्चा लेने के बदले ट्रेन में ताश खेलते हुए गप्पे मारते रहे। एसपी रेलवे ने ड्यूटी में लापरवाही पर एस्कॉर्ट के तीनों सिपाहियों को निलंबित कर लूटपाट की जांच सीओ जीआरपी राजकुमार गौतम को दी है।

नई दिल्ली से पुरी जा रही नीलांचल एक्सप्रेस में शुक्रवार दिन में फीरोजाबाद से इटावा के बीच बदमाशों ने लूटपाट की। टूंडला-इटावा रूट पर छह दिनों के भीतर ट्रेन में लूट की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले एक अप्रैल को जनसाधारण एक्सप्रेस में बदमाशों ने लूटपाट की थी। एसपी रेलवे के आदेश पर शुक्रवार देर रात गठित जांच कमेटी ने शनिवार को प्राथमिक रिपोर्ट दे दी।

एसपी रेलवे वजीह अहमद के अनुसार ट्रेन में आगरा मंडल का एस्कॉर्ट चलता है। इसमें तीन सिपाही सर्वेश कुमार, मुख्तार, शिवनाथ गुप्ता की ड्यूटी थी। लेकिन मुख्तार ड्यूटी पर नहीं गया। जबकि बाकी दोनों सिपाहियों ने चेन पुलिंग की घटना के बाद भी बदमाशों का पीछा नहीं किया। तीनों को निलंबित कर दिया गया है। बदमाशों के गिरोह में कुल चार सदस्य की बात यात्रियों ने बताई है। इसमें एक महिला भी है। इनकी धरपकड़ के लिए जीआरपी लगातार फीरोजाबाद, हाथरस सहित अन्य जिलों में दबिश दे रही है। उन्होंने कहा कि इटावा जीआरपी में लूटपाट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लेकिन विवेचना फीरोजाबाद जीआरपी द्वारा की जाएगी।

जनसाधारण लूटकांड के मास्टर माइंड की निकली लाश

एक अप्रैल को जन साधारण एक्सप्रेस में लूटपाट से भड़के यात्रियों ने बदमाशों की जमकर पिटाई कर दी थी। यात्रियों की पिटाई से बचने के लिए टूंडला पुल के समीप छह बदमाश ट्रेन से कूद गए थे। मेहरारा गांव, हाथरस के रेलवे ट्रैक के किनारे मिले बदमाश के शव की शिनाख्त हो गई है। एसपी रेलवे के अनुसार शव नई दिल्ली निवासी कैलाश का था। वहीं एसएन इमरजेंसी में भर्ती घायल बदमाश राजेश कुमार को जेल भेज दिया गया है। जबकि भोला की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें