सीतापुर-अनूप पाण्डेय,मयंक तिवारी /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना मानपुर इलाके में बीती रात में चोरों ने एक ही गांव में दो जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी। चोरों ने दोनों जगहों से करीब सवा लाख का माल पार कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी
आप को बताते चले जनपद के मानपुर थाना क्षेत्र के इशेपुर गांव में शनिवार रात में चोरों ने धावा बोल दिया चंद्रशेखर की किराना स्टोर का शटर तोड़ कर पचीस हजार नकदी व करीब अस्सी हजार का माल समेट लिया। इसके बाद चोरो ने गांव के ही राजू त्रिपाठी पुत्र बिशम्भर दयाल त्रिपाठी के घर धावा बोल दिया। जहाँ चोरों की आहट पाकर ग्रह स्वामी की आंख खुल गई। उन्होंने चोरो को दौड़ाया और शोर मचा दिया। जिससे चोर एक एंड्राइड मोबाइल सेट, चार्जर व 4500₹ ले जाने में कामयाब हो सके। पुलिस को सूचना दे दी गई है। उपनिरीक्षक एजाज अहमद खान ने बताया मामले की जांच की जा रही है।