28 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल में 10 सितंबर से होगा कोविड 19 का इलाज प्रारंभ

• 20 बेड के नये अस्थाई अस्पताल का किया निर्माण
• लेवल 2 व लेवल 3 के कोरोना मरीजों का होगा इलाज

लखनऊ 8 सितम्बर 2020 अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेश्यिलिटी हॉस्पिटल में 10 सितंबर से कोविड 19 का इलाज प्रारंभ होगा । कोरोना मरीजों के इलाज के लिये अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल ने 20 बेड के अस्थाई अस्पताल का निर्माण किया गया है। 20 बेड का ये अस्पताल एक नये स्थान पर निर्मित किया गया है जहां लेवल 2 व लेवल 3 के कोरोना मरीजों का इलाज किया जायेगा। प्रशासन से अनुमति के बाद 5 दिनों के भीतर डायलिसिस और वेंटिलेटर की सुविधा के साथ इस 20 बेड के अस्पताल का निर्माण किया गया है।

अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेश्यिलिटी हॉस्पिटल के सीईओ डॉ मयंक सोमानी ने जानकारी देते हुये कहा कि प्रशासन की अनुमति के बाद हमने 20 बेड के अस्थाई अस्पताल के निर्माण किया जहां अपोलोमेडिक्स की अनुभवी टीम के द्वारा कोविड 19 के लेवल 2 व लेवल 3 के मरीजों का इलाज किया जायेगा। अलग स्थान पर अस्पताल के निर्माण से अस्पताल में अन्य बीमारियो के इलाज हेतु आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी और संक्रमण की संभावना शून्य हो जायेगी। साथ ही मैं लखनऊ के जिलाधिकारी महोदय व चीफ मेडिकल ऑफिसर महोदय को विशेष धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस अनुमति की प्रक्रिया को अतिशीघ्र सम्पन्न किया।

डॉ मयंक सोमानी ने अपील करते हुये कहा कि अगर आप कोरोना की समस्या से जल्द निजात पाना चाह रहे हैं तो घर में रहिये और साफ सफाई रखिये। प्रयास करिये कि आप लोगों के सम्पर्क में न आये ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें