न्यूज़ वन इण्डिया से एजाज अली जद्दु
उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच के थाना नानपारा के अंतर्गत ग्राम सभा हुलास पुरवा के कोटेदार की दबंगई आई सामने ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी प्रति यूनिट 1 किलो गल्ला कम मिल रहा है
ग्रामीणों ने बताया कि 2 महीने में 1 महीने का गल्ला करता है हड़प
लाइव 24 इंडिया न्यूज़ के पत्रकार राजकुमार कवरेज करने पहुंचे की कोटेदार 1 किलो राशन कम क्यों दे रही हो तो कोटेदार शिवनारायण और उनके लड़का सुनील बादशाह ने पत्रकार के ऊपर हमला कर दिया हमले में पत्रकार की माइक तोड़ कर फेंक दी और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए भीड़ गए ……
और पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे डाली
पत्रकार ने थाने में तहरीर दी है मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई
आखिर कब तक पत्रकारों पर हमले होते रहेंगे अखिल पुलिस व प्रशासन इस पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं