रिपोर्टर मोइनुद्दीन रिसिया ब्लॉक न्यूज़ वन इंडिया बहराइच
नानपारा थाना के अंतर्गत भावनियपुर चौराहे पर तेज़ रफ़्तार से आती हुई बेकाबू पिकउप ने एक बच्ची को बुरी तरह रौंद दिया बच्ची का पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । गांव के लोगो ने पिकउप का पीछा करके गाड़ी को रोका गाड़ी न० UP 40 T 4625 ड्राइवर लड़की को उसी हालत में तड़पता छोड़ कर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन गांव वालों ने जबरन उसी गाड़ी से बहराइच जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया।
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने लड़की को लखनऊ रिफर करने के लिए कहा वैसे ही पिकउप ड्राइवर अपनी गाड़ी छोड़कर फ़रार हो गया ।गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर गाड़ी थाना नानपारा भेज दिया । लड़की के घर वाले बहुत गरीब है लखनऊ ले जाने में अहसमर्थ है ।मजबूर होकर लड़की को जिला अस्पताल बहराइच में ही एडमिट करा दिया है।