10.01.2021को जिन बच्चों के कलर बेल्ट टेस्ट पंचवटी होटल में संपन्न किए गए थे आज उन बच्चों को स्टेडियम में श्री इसरार अली सचिव व एजाज अली (जद्दू) अध्यक्ष जिला ताइक्वांडो संघ बहराइच द्वारा बेल्ट बांधा गया
इस मौके पर श्रीमती डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी के द्वारा बच्चों को बेल्ट प्रमोशन सर्टिफिकेट वितरित करके सम्मानित किया व भविष्य में खूब आगे बढ़ने की डॉ0 प्रज्ञा ने प्रेरणा दी
इस मौके पर डॉ0 प्रज्ञा ने एसोसिएशन के पदाधिकारी के कार्यों की सराहना की और ताइक्वांडो कोच एवं ब्लैक बेल्ट शाकिर अली तस्लीम अहमद सलमान सागर आर्य नित्यानंद सरताज अहमद तहसीन बानो आकाश उर्वशी सार्थक आदि को बधाई दी
एसोसिएशन के सचिव इसरार अली वा अध्यक्ष एजाज अली ने मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रज्ञा को बुके देकर के स्वागत किया और उनका धन्यवाद दिया