प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी बहराइच स्टेनो बाबू सपन खरे को कुछ दिक्कत महसूस हुई और वह उपचार के लिए डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट लखनऊ गए जहां जांच के दरमियान कोरोना पॉजिटिव पाए गए उसके बाद परिवार के सारे सदस्यों की जांच हुई जांच में परिवार के 4 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी पॉजिटिव को होम कुरंटियन कर दिया गया! ! आवास पता, के 407 सिविल लाइन अपार्टमेंट लखनऊ !
सावधान रहे मार्क्स ,सेनीटाइजर, इस्तेमाल करें सोशल डिस्टेंस का पालन करें आपकी सुरक्षा आपके ही हाथ में हैं !