कनाडा, एएनआइ। घातक और जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा सबसे पहले वैसे लोगों पर मंडरा रहा है जो पहले से दूसरी बीमारियों से जूझ रहे हैं। इस क्रम में यह बात सामने आई है कि अंग प्रत्यारोपण कराने वाले मरीजों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर से फायदा हो सकता है। बूस्टर के तौर पर कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लाभकारी हो सकती है। दरअसल कनाडा में किए गए एक रिसर्च में इस बात का दावा किया गया है।
बूस्टर डोज का मिलेगा फायदा
कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव को लेकर अंग प्रत्यारोपण वाले मरीजों पर कोरोना वैक्सीन के असर को आंकने के लिए किए गए अध्ययन में दावा किया गया है कि बूस्टर के तौर पर दी गई तीसरी डोज फायदेमंद साबित हो सकती है। यह अध्ययन कनाडा के शोधकर्ताओं ने किया है।
120 मरीजों पर हुआ रिसर्च
शोधकर्ताओं के अनुसार, यह अध्ययन अंग प्रत्यारोपण वाले उन 120 मरीजों पर किया गया, जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी। इनमें से कोई भी पहले से कोरोना संक्रमित नहीं था। इन प्रतिभागियों को दो समूहों में विभाजित करने के बाद अध्ययन किया गया। एक समूह को वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई गई। इसके बाद एंटीबाडी के आधार पर परीक्षण किया गया।