नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बुधवार को लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और इंग्लैंड को गेंदबाजी करने का न्योता दिया है।
इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव किये गए है। डोम सिबली और मार्क वुड को इस मैच में मौका नहीं दिया गया है। इनकी जगह डेविड मलान और क्रेग ओवरटन को मौका दिया गया है और हसीब हमीद इस मैच में ओपनिंग करेंगे। वहीं भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बता दें कि विराट कोहली की आगुवाई वाली भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है। नाटिंघम के ट्रेंटब्रिज मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था। बारिश के कारण आखिरी दिन का खेल नहीं हो सका था। वहीं लंदन के लार्ड्स स्टेडियम में सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 151 रनों से जीत दर्ज की थी।
टेस्ट टीमेंः भारत- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड- जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जानी बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुर्रन, हसीब हमीद,, डाविड मलान, क्रेग ओवरटन और ओली राबिन्सन।