नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले दिनों की अपेक्षा आज कुछ राहत भरी खबर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की की तरफ से जारी आंकड़ो के मुताबिक, भारत में 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 42,909 नए कोरोना के मामले दर्ज किया गए है। इनमें से 68 फीसदी मामले अकेले केरल राज्य के है। केरल में रविवार को 29,836 नए केस मिले थे और 75 लोगों की मृत्यु को गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन में 380 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। जिसके बाद देश में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4,38,210 हो गया है। वहीं बीते 24 घंटों में 34,763 लोगों ने कोरोना को मात दी है। अब तक कुल 3,19,23,405 रोगियों में कोरोना संक्रमण को मात दी है। देश में रिकवरी दर 97.51 प्रतिशत दर्ज की गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 3,76,324 हो गई है। बता दें कि इससे पहले कोरोना संक्रमण के नए मामले गुरुवार को 46,164 शुक्रवार को 44,658 शनिवार को 46,759 और रविवार को 45,083 दर्ज किया गए थे।
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में 63.43 करोड़ कोरोना के टीके लगाए गए है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि रविवार को भारत में कोरोना वायरस के लिए 31,14,696 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 63,43,81,358 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।