28 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

Corona Update : दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 22 करोड़ 24 लाख के पार !


एजेंसी, वाशिंगटन। कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 22.24 करोड़ हो गए हैं और इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 45.9 लाख हो गई है। वहीं अबतक कुल 5.56 अरब लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए।

गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या बढ़कर क्रमश: 222,476,971, 4,594,805 और 5,563,333,291 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतोंक्रमश: 40,451,429 और 652,647 के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।


संक्रमण के मामले में भारत 33,096,718 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। 30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (20,928,008), यूके (7,127,593), रूस (6,964,595), फ्रांस (6,944,797), तुर्की (6,566,538), अर्जेंटीना (5,215,332), ईरान (5,210,978), कोलंबिया (4,923,256) हैं। , स्पेन (4,898,258), इटली (4,585,423), इंडोनेशिया (4,147,365), जर्मनी (4,039,667) और मैक्सिको (3,449,295) हैं।

मौतों के मामले में ब्राजील 584,421 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत(441,411), मैक्सिको(264,541), पेरु(198,568), रूस(186,224), इंडोनेशिया(137,782), यूके(133,999) फ्रांस (115,846), अर्जेंटीना (112,962) और ईरान (112,430) में कोरोना के मामले 1 लाख से ज्यादा हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें