पश्चिम बंगाल में इस महीने के अंत में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने जिन नामों को मंजूरी दी है, उनमें समसेरगंज से मिलन घोष, जंगीपुर से सुजीत दास के नाम शामिल हैं। इसके अलावा जिस भवानीपुर सीट से सीएम ममता बनर्जी लड़ने का एलान कर चुकी हैं, उससे भाजपा ने प्रियंका टिबरीवाल को मौका दिया है।